नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सिधवांवेट की पुलिस चौकी गिदडविंडी के इंचार्ज सव-इंस्पेक्टर कर्मजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई तीर्थ सिंह पुलिस पार्टी सहित लोधीवाला शक्की व्यक्तियों एंव व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि बसंत सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी किशनपुरा जिला मोगा हाल निवासी तिहाडा जोकि नशीली गोलियों को बेचने का धंधा करता है वह सोढीवाला से पैदल तिहाडा की ओर आ रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को नहर पुल सोढीवाला नाकेबंदी कर उक्त आरोपी को 535 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर धारा 22एन.डी.पी.एस के अंतर्गत थाना सिधवांवेट में मुकदमा दर्ज किया गया।