नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा पिछले 50 दिनों से शाम के समय गोरख पार्क बाबरपुर रोड पर लंगर की सेवा दी जा रही है ! संस्था की अध्यक्ष अनु भाटिया एवं उनकी टीम अपने घर से ही पका हुआ भोजन लाती हैं ! तकरीबन सौ से डेढ़ सौ लोगों को लंगर सेवा करवाती हैं ! इस अवसर पर बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष आरडब्लूए बलबीर नगर विकास परिषद,, मुकेश गौड़ का भी वहां जाना हुआ,,उन्होंने भी इस नेक काम में अपना सहयोग प्रदान किया! सभी नारी शक्तियों को इस कार्य के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट किया तथा आश्वासन दिया कि आगे भी वह अपना तथा अपने साथियों का सहयोग इस संस्था को समय-समय पर सहयोग देते रहेंगे !
पचास दिनों से जारी है लंगर सेवा
News Publisher