सीमा पुरी के समुदाय भवन में वैक्सीन केंद्र शुरू

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वार्ड दिलशाद कॉलोनी में वार्ड लेबल पर 45प्लस का टीकाकरण पुनः चालू किया गया। यह टीका कारण वार्ड के विभिन्न्न स्कूलों और उपयुक्त स्थानों पर किया जाएगा। टीकाकरण का पहला स्थान पुरानी सीमापुरी के समुदाय भवन में रहा। उद्घाटन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शंकर झा, मंडल अध्यक्ष महेंद्र दुबे, महामंत्री कुसुम पाल, महिला मोर्चा जिला प्रवक्ता सुलोचना गोयल, महिला मोर्चा जिला मंत्री मीनाक्षी मालिक, विकास चैधरी और मानिस चैधरी एवं भाजपा के वरिष्ठ सम्मानित लोगो ने भाग ले कर टीका लगवाने वालो का सहयोग किया और सम्मान किया। स्थानीय निगम पार्षद इंद्रा झा का कहना था टीका सिर्फ अपनी सुरक्षा ही नही वल्कि इसके लगाने से कोरोना के फैलाव को रोकने में भी मदद मिलती है। इसलिए मेरी अपील है कि सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए।