पंजाब, जगराओ, रमन जैन: झाबुआ रतलाम के लोकसभा सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने आज शांतिदूत पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी को अपना गुरु स्वीकार करते हुए सपत्नी गुरूधारणा स्वीकार की।ज्ञातव्य है कि वह 8 जून 2021 को जब आचार्य श्री ने झाबुआ में प्रवेश किया था तभी से प्रतिदिन अहिंसा यात्रा में पैदल चल कर संभागी बने हैं। गुरूधारणा स्वीकार करने के बाद सांसद महोदय ने अपने आस्थायुक्त उद्दगार में कहा मैंने जब आचार्य श्री को पहली बार देखा तो मुझे एहसास हुआ कि ऐसी आलौकिक आत्मा मैंने जीवन में पहले कभी नहीं देखी आचार्य श्री में मैंने सहजता, निस्पृहता, सौम्यता देखी और परम पवित्रता के दर्शन किए तथा क्रोध का नामो.निशान नहीं देखा, लोभ-लालच नहीं देखा, तभी मैंने महसूस किया कि ऐसे संत पुरूष के साथ मुझे जुड़ना चाहिए। इसीलिए मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने विचारपूर्वक आचार्य श्री महाश्रमण जी को अपने गुरूदेव के रूप में स्वीकार किया। आचार्य श्री जी ने हमें अपना शिष्य बनाकर धन्य कर दिया।
झाबुआ रतलाम के सांसद गुमानसिंह डामोर ने परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी से स्वीकार की गुरू धारणा
News Publisher