18 वर्ष के ऊपर के युवाओं को लगाए जाएंगे कोविड-19 का टीकाकरण

News Publisher  

पाली, राजस्थान, कांडास वैष्णव: राजस्थान के पाली जिला के अंतर्गत रायपुर तहसील गांव झूठा राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत झूठा के अंदर कल 23 जून को 18 वर्ष के ऊपर ग्रामवासी के युवाओं को कोविड-19 की रोकथाम हेतु टीकाकरण का आयोजन राजस्थान सरकार एवं सरपंच साहब श्रीमान पेमाराम जी एवं वार्ड पंच और नर्स स्टाफ एवं समस्त ग्राम वासियों का टीकाकरण का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी नौजवान युवाओं को जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर के नौजवान को टीका लगाया जाएगा जिनकी जानकारी सरपंच साहब एवं समस्त पंचायत राज कार्यकर्ता गण की उपस्थिति में का करण किया जाएगा सरपंच साहब एवं सभी पंचायत राज के कर्मचारी गण एवं नर्स स्टाफ ने सभी को टीकाकरण करवाने का अनुरोध अनिवार्य है।