स्वास्थ्य विभाग और सिस्टम की लापरवाही (158 बीएएसई अस्पताल) बैंगडूबी से बिना टीका के ही लौटाए गए लोग

News Publisher  

वेस्ट बंगाल, दीपक प्रसाद: स्वास्थ्य विभाग और सिस्टम की लापरवाही मिलिट्री अस्पताल 158 बीएएसई अस्पताल बैंगडूबी में देखी गई. जहां टीका लेने के लिए सामान्य लोग पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं दी गईण् मिलिट्री अस्पताल की ओर से कहा गया कि यहां केवल डिफेंस के लोगों को ही टीका दि जा रही हैए सामान्य लोगों को नहीं. वैक्सीन लेने गए लोगों का आरोप है कि अगर मिलिट्री अस्पताल में केवल डिफेंस के लोगों को ही टीका दिया जाता है तो फिर सामान्य लोगों की वहां बुकिंग क्यों कराई गई. इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
सवाल यह है कि इसके लिए दोषी कौन है. प्रश्न यह भी है कि क्या इस तरह का कोई कानून है कि मिलिट्री अस्पताल में केवल डिफेंस के लोगों को ही टीका की जा रही है. अगर मिलिट्री अस्पताल में केवल डिफेंस के लोगों को ही टीका दिया जाता है तो फिर सामान्य लोगों का वहां के सेंटर मे स्लॉट क्यों बुक किया गया.
जब मिलिट्री अस्पताल में टीका लेने गए लोगों ने अधिकारियों को बताया तो उन्होंने अपने मे विचार विमर्श करके सामान्य लोगों को एक पत्र तैयार करके दी कहा गया कि डॉक्टर लू जिला इमैजिनेशन ऑफिसर से उनकी बात हो गई है आप सीवीसी माटीगाड़ा में दोपहर 2 बजे के बाद जाकर इसी बुकिंग से वैक्सीन ले सकते हैं। माटीगाड़ा सीवीसी जाने के बाद वहा के अधिकारी का कहना है कीए इस बुकिंग से याहा वैक्सीन नहीं मिलेगा हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। और अभी यहां वैक्सीन नहीं है आप पता करते रहिये। जब वैक्सीन आएगा तब आपको मिल जाएगा या ये कहकर हम बहार निकल दिया गया।