पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर पुलिस पार्टीयों ने नशीली गोलियों एंव हैरोइन को बेचने के आरोप में बाहनों सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जानकारी के अनुसार ए.एस.आई रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित फिरनी चक्कर रोड हठूर टी-प्वाइंट पर मौजूद थे कि किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि मनप्रीत सिंह एंव कुलविन्द्र सिंह जोकि नशा इत्यादि बेचने के आदी हैं बह रामां से हठूर मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.10डी.एल पर आ रहें हैं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त मोटर साइकिल को रोककर जांच की गई जिसके पास से 950 नशीली गोलियां बरामद की गई आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ बोवी पुत्र नछत्तर सिंह. कुलविन्द्र सिंह उर्फ जुम्मा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मझुके जिला बरनाला को मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। ए.एस.आई मलकीत सिंह पुलिस पार्टी सहित रामगढ़ सीवियां से साहजहानपुर के बीच रास्ते चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि हाकम सिंह पुत्र चंद सिंह निवासी वोपाराए खुर्द नशीली गोलियां बेचने के लिए अपने साईकिल पर घूम फिर कर वोपाराए से जलालदीबाल राएकोट जा रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी से 500 नशीली गोलियां मार्का ट्रामाडोल 100 एस.आर सहित गिरफ्तार किया गया। ए.एस.आई हरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान घुम्मान चौंक मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि परमिंदर सिंह निवासी धालीवाल जोकि नशा इत्यादि एंव चिट्टा बेचने का धंधा करता है अपनी एक्टिवा नंबर पी.वी 56डी. 7484 पर एतिआना से सुधार बाजार को नहर की पटरी आ रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को रोडियल 100 एंव सीयोविडोल की 100 गोलियों एंव 3ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अलग.अलग धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
1650 नशीली गोलियां एंव 3 ग्राम हैरोइन बेचने के आरोप में बाहनों सहित चार गिरफ्तार
News Publisher