नगांव, असम, श्रेयांश पोद्दार: नगांव खागरीजान कालेज में नगांव जिला हेल्थ सोसायटी के सहयोग से नगांव लाॅयन्स क्लब ऑफ सिटी तथा लियो क्लब आफ नगांव सिटी द्वारा पांच दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर ‘हिफाज़त’ का आयोजन दिनांक 11 जून से 14 जून और 17 जून को किया गया। इन पांच दिनों में 18़ और 45़ के उम्र के 2023 लोगो को टीका लगाया गया।उक्त अंचल के लोगों ने लाॅयन्स क्लब ऑफ नगांव सिटी और लियो क्लब आफ नगांव सिटी का सफल टीकाकरण के लिये आभार व्यक्त करते हुए दोनों क्लबों को तहेदिल से साधुवाद दिया और महामारी संक्रमण के इस कठिन समय मे समाजसेवा को समर्पित इस महान कार्य के लिए अपनी तरफ से प्रसंसा व्यक्त की। लाॅयन्स क्लब और लियो क्लब के सदस्यों ने अतिरिक्त उप आयुक्त उदय आदित्य गोगोई एवं अदिति नेउग का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने अपने व्यस्त सरकारी कार्यों के दौरान भी दोनों क्लब को मुफ्त सेवा करने का मौका दिया। टीका लेने वाले सभी सदस्यों की प्रथम कोविड जांच भी की गई। लाॅयन्स क्लब के सभापति लायन निशा अग्रवाल व प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन प्रांगण अग्रवाल तथा लायन प्रवीण अग्रवाल(ढाकापट्टी), लियो क्लब के सभापति लियो श्रेयांश पौद्दार, लियो एडवाइजर लायन विक्रम करवा व प्रोजेक्ट चेयरमैन लियो प्रतीक बंका और लियो निहाल केजरीवाल के साथ अन्य सदशयों का योगदान सराहनीय रहा। मिली जानकारी के मुताबिक ग्यारह जून को 421, बारह जून को 508, तेरह जून को 432, चौदह जून को 292 और सत्रह जून को 370 जिसमें पुरुष और महिलाये शामिल है का टिकाकरण किया गया।
नगांव लाॅयन्स क्लब ऑफ सिटी तथा लियो क्लब आफ नगांव सिटी द्वारा पांच दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर ‘हिफाज़त’ का आयोजन
News Publisher