अग्रवाल समाज सेलम द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान

News Publisher  

तमिलनाडु, सेलम, बन्दित अग्रवाल: 3 जून को अग्रवाल समाज सेलम की और से मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपए की राशि सेलम कलक्टर को दी गई। स्टील पलाॅट में बने 500 बेड आपातकालीन हाॅस्पिटल में खर्च किए जाएं जिससे करोना में पड़े हुए व्यक्तियों की मदद की जा सकें। सेलम अग्रवाल समाज के लोग हर एक काम में आगे आकर मदद करते हैं। इस मौके पर कमल सिंघानिया, राम खण्डेलवाल, मुकेश गुप्ता, राजेश गरोडिया एंव अनुराग परसराम पुरिया मौजूद थे।