जौनपुर, उत्तर प्रदेश, संदीप उपाध्याय: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने सोमवार को सुबह ज्ञापन देकर परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग की है। कुलसचिव ने विचार करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार महाविद्यालय स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में कुलसचिव कार्यालय में पहुंचे और कुलसचिव महेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। प्रबंधक महासंघ ने मांग किया कि कोरोना महामारी और लाकडाउन गाइडलाइनों का पालन करने में महाविद्यालयों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए जिन कक्षाओं की परीक्षा नहीं कराई जाएगी या उनको प्रमोट किया जाएगा ।इस क्रम में उनका परीक्षा फीस वापस किया जाए ।इस अवसर पर आजमगढ़ से प्रवीण सिंह, अतुल कुमार, आशुतोष गुप्ता एसंतोष यादव थे। जबकि गाजीपुर से केशव प्रजापति, जितेंद्र यादव जौनपुर से अंकित सिंह, रत्नेश तिवारी, मुन्ना यादव मौजूद रहे। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा शिक्षक अनुमोदन महाविद्यालय में कराने के साथ मान्यता का डेट बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने यह स्पष्ट किया अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से बात करके जल्द से विचार कर निर्णय लेकर महासंघ को अवगत कराया जाएगा।
प्रबंधक महासंघ ने कुलसचिव को दिया ज्ञापन
News Publisher