नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जहांगीरपुरी के जी स्तिथ ब्लॉक झुग्गियों में रविवार को ‘वर्ल्ड विजन’ नामक समाज सेवी संस्था ने जरूरतमंद लोगों में राशन, बच्चों को शिक्षण सामग्री, सैनिटाइजर, मास्क व साबून का वितरण किया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी विष्णु चैहान, सुमित चैहान, हर्ष कुमार, के अलावा वर्ल्ड विजन संस्था से सीडीएफ शाईनी, राजेश एवं आदर्श एकता महिला मंडल से शहनाज मैडम, माया, राजेश, वंदना के अलावा उनके साथीगण, टीचर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी विष्णु चैहान ने कहा कि वर्ल्ड विजन संस्था बड़ा ही अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं वर्ल्ड विजन संस्था के कार्य की सराहना करता हूं।इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के मदद करनी चाहिए। जिससे कि जरूरतमंद लोगों को परेशान ना होना पड़े। इस अवसर पर शाईनी मैडम ने (सीडीएफवर्ल्ड विजन संस्था) बताया कि जहांगीर पुरी व लालबाग क्षेत्र में 4500 लोगों को कच्चा राशन व स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं वॉश किट का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।
जहांगीरपुरी में वर्ल्ड विजन समाज सेवी संस्था ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
News Publisher