नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत गाजीपुर गांव में तीन सप्ताह तक आम आदमी रसोई ने जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की। यह रसोई आम आदमी पार्टी विश्वास नगर अध्यक्ष दीपक सिंगला और आईपी विस्तार वार्ड अध्यक्ष प्रवेश भारद्वाज द्वारा संचालित की जा रही थी। रविवार को जरूरतमंदों को भोजन बांट कर इस सेवा कार्य का समापन कर दिया गया आम आदमी पार्टी विश्वास नगर अध्यक्ष दीपक सिंगला ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस रसोई को दोबारा से शुरू किया जा सकता है। प्रवेश भारद्वाज ने कहा कि लोक डाउन के पहले दिन से रोजाना खाने की करीब 400 पैकेट जरूतमंदो तक पहुंचाए गए। विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में जो लोग कोरोना पॉजिटिव थे उन लोगों के घर भोजन पहुंचाया गया इस रसोई का शुभारंभ दीपक सिंगला द्वारा किया गया इस सेवा कार्य में प्रवेश भारद्वाज अध्यक्ष आईपी एक्सटेंशन और गांव के लोग उपस्थित रहे।