ग्राम विकास समिति अट्टा ने बांटे मास्क

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: शहर में कोरोना कर्फ्यू खत्म होने पर अट्टा मार्केट भी अनलॉक हो गई। इसी कड़ी में ग्राम विकास समिति अट्टा के सदस्य विकास अवाना के नेतृत्व में अट्टा गांव के दुकानदारों समेत अन्य लोगों को एन-95 मास्क का वितरण किया गया और मास्क पहनने के प्रति सभी को जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान सौ से अधिक लोगों का मास्क का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई।