नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने सोमवार देर रात लूटपाट के बाद भाग रहे सिविल डिफेंस के दो वालंटियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का फोन भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान गौरव और आयुष के तौर पर हुई है।
डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सोनीपत निवासी विकास कुमार नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करते हैं। विकास सोमवार देर रात काम खत्म कर अपने भाई हिमांशु के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे एमएसपी मॉल के पास पहुंचे तभी बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए जांच के लिए रोका। इस दौरान उन्होंने पीड़ित का फोन छीन लिया और हिमांशु से छीनाझपटी करने लगे। डीसीपी ने बताया कि पीड़ितों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी हेडकांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल राजेश गश्त करते हुए वहां से गुजरे। उन्होंने शोर सुना तो मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनसे लूट का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सिविल डिफेंस वालंटियर हैं। इस समय वे कोविड चालान के नाम पर मजदूरों और अन्य लोगों से उगाही करते थे। मौका मिलने पर मोबाइल आदि झपटकर फरार हो जाते थे। पुलिस दोनो आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है।