लाड़ली के आवेदनों के दस्तावेज घर-घर जाकर पूरा करेगी सरकार

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददातारू लॉकडाउन के चलते लाड़ली की लंबित योजनाओं के तेजी से निपटारे के लिए अब विभागीय कर्मचारी घर-घर जाकर दस्तावेज पूरा करेंगे। मंगलवार को समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में दोनों विभागों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में अधिकारियों को लाड़ली योजना के साथ वित्तीय सहायता और पेंशन योजनाओं के सभी लंबित मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए।

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सभी वित्तीय सहायता से जुड़ी योजनाओं के आवेदनों की बारीकी से समीक्षा की जाए। लंबित मामलों को तुरंत खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली लाडली’ योजना के अंतर्गत जो परिवार योजना के तहत परिपक्वता लाभ लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, अधिकारी उनके घर-घर जाकर बारीकी से जांच-पड़ताल कर मामले का निस्तारण करें। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत अखबारों में बार-बार सार्वजनिक नोटिस देने के बाद भी लाभार्थी योजना का मैच्योरिटी लाभ लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पेंशन योजनाओं के मामले भी एक सप्ताह में निपटाने को कहा है।