नई दिल्ली, नगर संवाददाता: साउथ दिल्ली में संगम विहार थाना पुलिस ने टावर से चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण कुमार, दिलशाद और शाहरुख के रूप में की गई है. आरोपियों के कब्जे से टावर की मशीन बरामद की गई है, जहां तीनों आरोपी दिल्ली और यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संगम विहार थाने में एक टावर कंपनी के अधिकारी ने पीसीआर कॉल के माध्यम से चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसमें कहा गया कि इस तरह के गिरोह पिछले कई दिनों से टावरों से चोरी कर रहे हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने संगम विहार थाना एसएचओ के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया. टीम ने जानकारी जुटाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच शुरू की और अंत में एक स्कूटी से चोरों का पता चला.
स्कूटी के पंजीकरण की जांच करने पर स्कूटी की मालकिन एक महिला का पता चला, जिसके घर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन वह व्यक्ति फरार चल रहा था और घर पर नहीं मिला. टीम ने आरोपी की लोकेशन के आधार पर फिर से जांच की और जाल बिछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
टावर से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
News Publisher