नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के तीनों नगर निगम में महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को है। तीनों नगर निगमों में अप्रैल माह में होने वाली सदन की बैठक में महापौर, उप-महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष और तीन सदस्यों के चुनाव होने थे। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते चुनाव टाल दिए गए।
वर्तमान में दक्षिण नगर निगम में महापौर अनामिका, पूर्वी निगम में निर्मल जैन और उत्तरी निगम में जयप्रकाश महापौर हैं। अनलॉक होते ही तीनों निगमों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि सोमवार देर रात यह तय हो जाएगा कि अगला महापौर कौन होगा।