नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी में सोमवार से अनलॉक शुरू हो गया है। इसके तहत बाजार और मॉल खुलने की इजाजत दी गई है। निर्माण कार्य और उद्योग एक जून से खोल दिए गए हैं। ऐसे में इन स्थानों पर काम करने वाल लोग जो कोरोना की दूसरी लहर के बीच बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने गांवों में चले गए थे वो लौटने लगे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते अभी सीमित संख्या में ट्रेन का संचालन हो रहा है। जो ट्रेन चल रहीं हैं, उनमें भी आरक्षित टिकट पर हर सफर कर सकते हैं।
ऐसे में लोगों को दिल्ली आने के लिए टिकट नहीं मिल रही, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक धीरे-धीरे दिल्ली आने वाली रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नई दिल्ली और आनंद विहार से सबसे अधिक 70 से अधिक पूर्वांचल की ट्रेन आवाजाही करती हैं।