प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने की पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा

News Publisher  

बिजनौर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने जिला बिजनौर में किया कार्यभार ग्रहण, पत्रकार बंधुओं से वार्ता के दौरान की सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आप के द्वारा प्रेस के माध्यम से उठाए जाने वाली समस्याओं तथा मुद्दों पर गंभीरता संज्ञान से लिया जाएगा और उनके गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूर्ण समयबद्धता और मानक के अनुरूप संचालित कर पंक्ति के अंतिम क्षोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा स्थानीय समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 के0पी0 सिंह, एस0डी0एम0 सरदार विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं जिले के सम्मानित पत्रकार बंधु आदि मौजूद थे।