दिल्ली पुलिस के रोजगार मेले में 35 युवाओं को मिली नौकरी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसमें आईं विभिन्न कंपनियों ने 35 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए। यह सभी कंपनियां स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी हैं। डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि युवा योजना के तहत यह अभियान चलाया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों से बारहवीं पास युवकों को पहले आरोग्य दूत योजना के तहत पैथोलॉजिकल लैब में प्रशिक्षण दिलाया गया। दस दिन के इस प्रशिक्षण के बाद नौकरी दिलाने के लिए एडिशनल डीसीपी चंदर कुमार सिंह की देखरेख में रोजगार मेले का आयोजन जीओ मेस में किया गया था, जिसमें 35 युवाओं ने भाग लिया। इसमें दो दर्जन से अधिक लैब एवं मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियों ने हिस्सा लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने युवाओं का साक्षात्कार लेने के बाद नियुक्ति पत्र दिए। इन्हें 18 हजार रुपये से लेकर 24 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।