45 ग्राम हैरोइन के साथ पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओं, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत 45 ग्राम हैरोइन, छः हजार रुपये ड्रग मनी एंव एक मोटर साइकिल के साथ पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ए.एस.आई सुलक्खन सिंह ने हठूर मेन चौंक में नाकेबंदी की हुई थी को एक गुप्त सूचना मिली कि माणूके के रहने वाले गगन दीप सिंह उर्फ गगना पुत्र गुरदीप सिंह एंव नवप्रीत कौर उर्फ काके पत्नी गगनप्रीत सिंह पति-पत्नी जोकि हैरोइन बेचने का धंधा करते हैं आज दोनों गांव चक्कर से हठूर एक मोटर साइकिल नंबर पी.बी,10,एफ.एन-5863पर बेचने के लिए आ रहे हैं को गिरफ्तार किया जा सकता है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद कर थाणा हठूर में धारा 21.25 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया केस की छानबीन ए.एस.आई राजधीम कर रहे हैं।
दूसरी ओर ए.एस.आई गुरमीत सिंहने पुलिस पार्टी सहित गांव खंडूर चौंक में नाकेबंदी की हुई थी को एक मुखबिर खास ने सूचना दी कि गुरप्रीत सिंह कुछ नौजवानों को मनोउत्तेजिक पदार्थ पाऊडर की सप्लाई करने के लिए घर से दाना मंडी जोधां आ रहा है को गिरफ्तार किया जा सकता है पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को रोककर जांच की गई जिसके पास से 25 ग्राम हैरोइन एंव छः हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की गई को गिरफ्तार थाना जोधां में धारा 22 एन.डी.पी. एस के अंतर्गत केस दर्ज किया गया। केस की छानबीन ए.एस.आई हाकम सिंह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *