पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के.एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी. सोहल आई.पी.एस द्वारा अफसरों को जहां कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए चल रहे लाॅकडाऊन में सख्ती से लोगों के साथ पेश आने के लिए कहा गया है वहीं दूसरी ओर इस संबंध में थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह जी ने कहा कि हमें पूरी तरह से सख्ताई करने के ऑडर हैं परन्तु कुछ मीडिया कर्मी एंव राजनीतिक पार्टी के लोग हमें फोन कर अपने चहेतों को छुड़वा लेते हैं ओर गरीब व्यक्ति मारा जाता है क्योंकि उसके पास कोई सिफारिश नहीं होती इसलिए मेरी सभी से अपील है कि वह अपने बच्चों को समझाएं बिना काम के घर से न निकले जिन लोगों ने सैर इत्यादि करनी है वह भी दिए गए समय के अनुसार ही करें अगर कर्फ्यू में या लाॅकडाऊन में सैर करते हैं तो उन पर पर्चा भी हो सकता है इसलिए हमें सिफारिश की नहीं सहयोग की ज्यादा जरूरत है उन्होंने कहा कि हम सारी.सारी रात बाहर रहकर भी पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते हैं सिर्फ आपके लिए इसलिए हाथ जोड़कर अपील है कि कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें न कि उन्हें परेशान करें।
सिफारिश की जगह अपने बच्चों को समझाएं-गगनप्रीत सिंह
News Publisher