नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केएन काटजू मार्ग इलाके के हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। शव एक जाल के पास कोने में पड़ा हुआ था। मृतक युवक की उम्र करीब 23 साल के आसपास होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है की शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है। जिसको मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
युवक ने नीले रंग की जींस और भूरे रंग की टीशर्ट पहन रखी है। शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों से सम्पर्क किया जा रहा है। उनका कहना है कि यह भी हो सकता है कि शव नहर में बहता हुआ प्लांट तक आ गया हो। इसके लिए हरियाणा पुलिस की भी मदद ली जा रही है। शव की पहचान के लिए उसकी फोटो को जीप नेट पर भी अपलोड कर दी गई है।