ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया है। हाईवे के किनारे खड़ी हुई एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में एडमिट करवाया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस के प्रवक्ता अभिनेंद्र राजपूत ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-वन थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक महिंद्र पिकअप गाड़ी किनारे खड़ी हुई थी। महिंद्रा पिकअप में सब्जियां लदी हुई थी। पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने महिंद्रा पिकअप में जोरदार टक्कर मारी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में पिकअप में सवार पिंटू, ट्रक चालक और कंडक्टर को चोट आई है। इसके अलावा ट्रक चालक को भी चोट आई है। चारों को ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित जिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।