नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर के पास नूर नगर इलाके में बुधवार दोपहर कुछ झुग्गियों में आग लग गई। हादसे में करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर नूर नगर में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आग लगने का मुख्य कारण झुग्गियों में बिजली सप्लाई करने वाली केबल में स्पार्किंग होना था। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली के नूर नगर इलाके की 50 झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
News Publisher