नई दिल्ली, नगर संवाददाता: निगम पार्षद शशी चांदना की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भामाशाह प्रसूति अस्पताल खिचड़ीपुर में कोरोनावारियर्स डॉक्टरों का सम्मान कोविड के नियमों का पालन करते हुए किया। इस अवसर पर नेता सदन प्रवेश शर्मा, स्वास्थ्य समिति की चेयर पर्सन कंचन माहेश्वरी भी उपस्थित रही। सशी चांदना नें बताया टीका लगवाने वाले व्यक्तियों का भो स्वागत किया एवं मोदी के साथ चलने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने मौजूद लोगो से अनुरोध किया कि इस अभियान को सफल बनायें और स्वयं तथा समाज को स्वस्थ रखने में योगदान दें।
टीका उत्सव में किया गया डाक्टरों को सम्मानित
News Publisher