ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत

News Publisher  

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सराय ममरेज थाना क्षेत्र के रेठुवा गांव के समीप बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। रेठुवा गांव निवासी राजधर हरिजन 32वर्ष पुत्र क्षेत्र बहादुर हरिजन खेती करके एक पुत्र और तीन पुत्रियों एवं पत्नी राम देवी का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर किसी काम से साइकिल लेकर कहीं गया था। वापस लौटते समय गांव के समीप उसकी साइकिल में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ला रही थी, कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवा किसान की जान चली गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *