मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नौचंदी थाना क्षेत्र में कुख्यात शारिक और सलमान गैंग के शूटरों के बीच हुई गैंगवार में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शारिक गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपिलों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सात अप्रैल की रात हापुड़ रोड पर नंबरदार पेट्रोल पंप के पास कुख्यात शारिक और सलमान गैंग के शूटरों के बीच गैंगवार हुई थी। आधी रात को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत पैदा हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इसी मुकदमे में कार्रवाई करते हुए शारिक गैंग के शूटर इमलियान मोहल्ले के अब्दुल्ला वाली गली निवासी नूरिश पुत्र लियाकत और वसीम बिल्लोरी पुत्र सलीम निवासी किदवई नगर को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से गैंगवार के दौरान फायरिंग में प्रयोग किया गया तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपिलों को जेल भेजा जा रहा है। अन्य बदमाषों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मेरठ में गैंगवार के आरोपित दो शूटर गिरफ्तार
News Publisher