दमकल विभाग ने शुरू किया अग्नि सुरक्षा सप्ताह

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: देश में 14 से 20 अप्रैल के बीच प्रत्येक वर्ष अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस मौके पर दिल्ली के रोहिणी स्थित दमकल केंद्र में सबसे पहले दमकल के उन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने आग बुझाने के दौरान अपनी जान गंवा दी। इस सप्ताह दमकल की तरफ से आग लगने की घटनाओं को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 से 20 अप्रैल के बीच फायर सर्विस वीक मनाया जाता है। इस बार का थीम रखा गया है ‘अग्नि सुरक्षा उपकरणों का रखरखाव आग के खतरों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।’ दमकल विभाग वीक को ध्यान में रखते हुए दमकल विभाग की तरफ से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान दमकल विभाग का अधिक से अधिक प्रयास रहता है कि वह लोगों को जागरूक करें। इसके लिए लेक्चर, प्रदर्शनी, ग्रुप डिस्कशन, पोस्टर, बैनर, मीडिया आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा दफ्तर, बाजार, स्कूल, जेजे क्लस्टर आदि जगह पर जाकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। तापमान अधिक होने से लगती है आग दमकल निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने के लिए अधिक तापमान की आवश्यकता होती है। गर्मी के समय में 40 से 45 डिग्री तक तापमान होता है। ऐसे में अगर एक मामूली सी चिंगारी भी निकलती है तो वह आग का कारण बन जाती है। लू के दौरान सड़क पर लोग सिगरेट फेंक देते हैं जो पत्तो के सम्पर्क में आते ही आग का कारण बन जाती है। खाना बनाने के दौरान कई बार महिलाएं किचन से दूर हो जाती हैं। ऐसे में भी आग लगने की संभावना रहती है। गर्मी बढ़ने के साथ लोग अब एसी चलाने लगे हैं। कई बार एसी में वायरिंग खराब होती है। जिसकी वजह से आग लग जाती है. एसी चलाने से पहले इसकी जांच करवा लें। आग से बचने के लिए बरतें सावधानियां घर में खाना बनाने के दौरान किचन से दूर न रहें, बिजली की वायरिंग की जांच अवश्य करवा लें, एसी को सर्विस करवाने के बाद ही चलाएं, बिजली के किसी भी उपकरण को लगातार न चलाएं, बीड़ी-सिगरेट को बुझाने के बाद ही फेंके, बिजली के लोड की जांच अवश्य करवा लें और मल्टी प्लगिंग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *