सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर लूट की घटना में शामिल आरोपी हरीश पुत्र आनन्द निवासी निरथान हाल रामनगर शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
रमेश पुत्र फतेसिंह निवासी भदाना ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि सौरव उर्फ कैरा व गौरव उर्फ भोलू पुत्र कुलदीप निवासी सैक्टर-23 सोनीपत, अरूण पुत्र पवन निवासी भदाना व 10/12 नामपता नामालूम युवक लाठी व डन्डे व फरसो के साथ हमारे घर में घुसकर मोटरसाईकिल, वाशिंग मशीन व कैमरे तोडफोड कर मेरे भाई देवेन्द्र का मोबाईल छिनकर ले गये है।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों गौरव व राहुल पुत्र दिलबाग निवासी वैस्ट रामनगर शहर सोनीपत, सौरभ उर्फ कैरा, ललित उर्फ लीला पुत्र जोगिन्द्र निवासी भदाना व अरूण पुत्र बलजीत निवासी भदाना को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों से डन्डे व फरसा भी बरामद कर गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।
घटना में शामिल छठे आरोपी हरीश पुत्र आनन्द को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त डन्डा भी बरामद कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूट मामले में छठे आरोपी को भेजा जेल
News Publisher