सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने लूट मामले में शामिल आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ भंदर पुत्र महावीर निवासी बागडू जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। मन्जीत पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बजाना कलां ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि ऋषि निवासी पुगथला, मोहित उर्फ छोटू पुत्र सुरेन्द्र, धर्मेन्द्र उर्फ भंदर पुत्र महावीर व सुनील पुत्र जीता निवासी बागडू ने मेरे व मेरे दोस्त अमित के साथ मारपीट कर चैन, कड़ा व तीन लाख रूपये की नकदी छीनकर ले गये है। सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने घटना में शामिल उक्त आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जेवर लूटने का आरोपी चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
News Publisher