बिना समय लिए आए 80 लोगों को वापस भेजा

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर 32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के गेट पर मंगलवार से सख्ती शुरू कर दी गई। बिना मास्क और दस्तावेज एवं बगैर टाइम स्लॉट बुक किए पहुंचे लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया। परिवहन अधिकारी का कहना है कि 80 से अधिक लोगों को लौटाया गया है। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद यह कदम उठाया गया है।

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने सोमवार को बिना मास्क लोगों को प्रवेश नहीं देने के आदेश जारी किए थे। इसके अलावा जिस कार्य के लिए लोग आए हैं, उसके दस्तावेज साथ लाना और ड्राइविंग लाइसेंस आदि सुविधाओं के लिए ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुक करके आना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक के साथ किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

इन आदेश के बाद मंगलवार को परिवहन विभाग कार्यालय में उन लोगों को प्रवेश नहीं दिया, जो बिना दस्तावेज और मास्क के पहुंचे थे। लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, इसकी भी निगरानी की गई। जिन लोगों की समस्या का निराकरण गेट पर ही हो सकता है, उसके लिए एआरटीओ प्रशासन ने वहां पहुंचकर दिक्कत दूर कराई। उन्होंने कहा कि ऑफिस में लोगों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *