कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क दो लाख लूटे

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शालीमार बाग इलाके में कार चालकों ने बीच सड़क पर एक युवक से दो लाख रुपये लूट लिए। घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार, लोनी निवासी 36 साल के रवि गांधी नगर स्थित टैक्सटाइल फर्म में क्लर्क हैं। वह सोमवार शाम को रघुवीर नगर स्थित एक फर्म से दो लाख रुपये लेने के लिए गए थे। रवि ने बताया कि वह अपने साथी पवन के साथ बाइक से रुपये लेकर गांधी नगर लौट रहे थे। अभी शालीमार बाग फ्लाईओवर पर पहुंचे थे तभी पीछे से आई कार ने उन्हें ओवरटेक कर रुकने पर मजबूर कर लिया। कार से उतरे दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर रवि के पास रखे रुपये छीन लिए। साथ ही पर्स एवं जरूरी दस्तावेज भी ले लिए। इसके बाद बदमाश कार सहित आजादपुर की तरफ भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस एवं फर्म प्रबंधन को दी। जांच में सामने आया है कि कार घटना के बाद आउटर रिंग रोड की तरफ गई है। फिलहाल पुलिस टीम बदमाशों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *