कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेड क्रॉस सोसाइटी कुशीनगर की नई कार्यकारिणी के गठन के संबंध में सदस्यों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रेडक्रॉस के 49 सदस्यों में से 10 लोगों की बॉडी का चुनाव किया गया। चेयरमैन के लिए संजय कुमार, वाइस चेयरमैन के लिए अजय गुप्ता, अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी को चुना गया। जिलाधिकारी ने निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी, एवं कोविड-19 से सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सकारात्मक योगदान दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि कोविड-19 रेड क्रॉस के लिए यह एक अवसर है सहयोग भावना प्रदर्शित करने के लिए। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोरोना काल में इसकी आवश्यकता है एवं सदस्यों से अपील की कि आमजन में टीकाकरण के भ्रम को दूर करें तथा लोगों में जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खडडा अरविंद कुमार, तमकुहीराज एआर फारूकी, डीसी मनरेगा प्रेमप्रकाश सहित सोसायटी के सदस्यों सहित समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर में रेड क्रॉस सोसाइटी कुशीनगर की नई कार्यकारिणी के गठन
News Publisher