अनारकली वार्ड में वितरित किये गये डस्टबिन

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: अनारकली वार्ड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की योजना घर घर से कूड़ा उठाने के अंतर्गत आम आदमी पार्टी जिला के अध्यक्ष संजीत आचार्य, विधायक एस के बग्गा, पार्षद रेखा दीक्षित द्वारा द्वारा गीले और सूखे कूड़े के लिए नीलें व हरे डस्टबीन बाटे गए। इस योजना के अंतर्गत जल्द ही वार्ड में नए डिजाइन के कूड़ा उठाने वाले ऑटो टिपर जिनमे गीला और सूखा कूड़ा उठाने के लिए अलग अलग बने हुए है ऐसे ही नए डिजाइन के रिक्शा भी वार्ड में लगाए जायेंगे। निगम द्वारा ये योजना इसलिए बनाई गई है ताकि लोगो द्वारा अपने घर का कूड़ा सड़क पर न फैका जाये। इस मौके पर आर.डब्लू.ए.अध्यक्ष प्रीत पाल सिंह, आम आदमी पार्टी नेता श्रवण दीक्षित, सरदार मनदीप सिंह, सरदार मोहन सिंह, लज्जा राज, ओम प्रकाश, अश्वनी मेहता, रतन मेहता, सी आर सैनी, सरबजीत सिंह, संतोख सिंह, राकेश कुमार, विजय कुमार, अजय मधोक, पुनीत अरोड़ा, अभिनव तलवार, अयूब खान, ज्ञानेश्वर भारद्वाज, मयंक वशिष्ठ, शिव कुमार शर्मा, राजेंद्र गौड़, वाहिद, विशाल, मुस्कान अग्गरवाल, उमा खन्ना, संजीव शर्मा, शिव प्रकाश तिवारी, गोपाल चोपड़ा, सफाई निरीक्षक परमिंदर शर्मा, उद्यान विभाग चैधरी सत्या प्रकाश शर्मा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *