डबल डेकर के निर्माण में लगे मजदूर की मिट्टी से दबकर मौत, एक घायल

News Publisher  

छपरा, बिहार, नगर संवाददाता: शहर के भिखारी ठाकुर चैक से लेकर दरोगा राय चैक के बीच चल रहे डबल डेकर के निर्माण कार्य में काम कर रहे एक मजदूर की मौत रविवार को मिट्टी धंसने से उसमे दब कर हो गयी। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत मजदूर जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी जग्गू महतो के 22 वर्षीय पुत्र पिन्टु कुमार है। इस घटना में मांझी थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव निवासी हरेराम महतो के पुत्र मुन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़ा तेलपा के समीप डबल डेकर के पिलर की ढलाई के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी, जिसमें मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी ढहने से उसमें काम कर रहे मजदूर दब गए आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जिसमें एक मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई अन्य मजदूरों को मामूली चोट आई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है और शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *