अग्निकांड में छह घर जले, एक गाय झुलसी

News Publisher  

सहरसा, बिहार, नगर संवाददाता: जिले के सलखुआ थाना के दो पंचायतों में रविवार को आग लग जाने से छह घर जलकर राख हो गये।इस घटना में एक गाय गंभीर रूप से जख्मी हो गई।सभी पीड़ित परिवार चिलचिलाती धूप में खुले आकाश के नीचे रहने को मजबूर हैं। अग्निकांड की पहली घटना कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया व चिड़ैया ओपी के कबीरा गांव के वार्ड नं.5 में थ्रेसर की चिंगारी से आग लग जाने से डोमी महतों, चंद्रिका देवी,विनोद महतों, मनजीत कुमार, संजीत कुमार तथा हरेवा पंचायत के वार्ड 12 मंगल टोला के छोटकीन सादा का घर जलकर स्वाहा हो गया। सभी पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *