गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: लिंक रोड थाना क्षेत्र के एक मॉल स्थित स्पा सेंटर में छेड़खानी कर अवैध उगाही का मामला सामने आया है। मामले में स्पा सेंटर के मालिक की शिकायत पर एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। स्पा सेंटर के मालिक की तरफ से की गई शिकायत में आरोप है कि खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए एक व्यक्ति ने मसाज का रेट पूछा। इसके बाद आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अभद्रता करने लगा। आरोप है फारूख सिद्धीकी निवासी शहीदनगर ने अपने दो दोस्तों के साथ स्पा में काम करने वाली एक युवती से छेड़खानी करना शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर आरोपी ने स्पा का वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी एक लाख रुपये की मांग करने लगा। स्पा सेंटर मालिक ने बताया कि घटना की रिकॉडिंग भी मौजूद है। सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्पा सेंटर में युवती से छेड़खानी कर अवैध उगाही का आरोप
News Publisher