कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: रेलवे टैªक की मैन डाउन लाइन के खम्बा संख्या 1407/16,17,18 के मध्य एक अज्ञात करीब 55 वर्षीय अधेड का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। चैकी प्रभारी सरवर खान ने बताया कि अधेड किसी अज्ञात टेªन की चपेट मे आया प्रतीत होता है जिसका चेहरा पूरी तरह से क्षतविक्षत है। मृतक मटमैले रंग का हॉफ निक्कर पहने है। एक फुलबाजू की शर्ट आसमानी सफेद लाइनदार जिस पर नीली छींट पडी हैं। अधेड हवाई चप्पल पहने है।
रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड का शव
News Publisher