नवादा, नगर संवाददाता: जिले के गोविंदपुर थाने के बकसोती पेट्रोल पंप कर्मी अजय यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी दुलार यादव के घर गुरुवार की दोपहर गोविंदपुर पुलिस व स्वाट के जवानों ने छापेमारी की। जिसमें उसके घर से दो पिस्टल ,चार जिंदा कारतूस, हत्याकांड में प्रयुक्त दो तलवार, गड़ासा आदि बरामद किया गया। पत्नी पुत्र सहित चार परिजनों को पुलिस उठा कर थाने ले गई। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते बुधवार की रात्रि अजय यादव को बकसोती बाजार में बुलाकर अपहरण के बाद गला रेत कर हत्या किए जाने के बाद लाश सकरी नदी में फेंक दी गई थी ।गुरुवार की सुबह लाश पहचान के बाद मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर उनसे बात हुई ।बुलाकर अपहरण करने वाले बकसोती बाजार के सनीचर यादव की गिरफ्तारी के बाद हत्या का राज खुला ।जिसमें उसने स्वीकार किया कि इस हत्याकांड का अभ्युक्त तो महेशपुर निवासी दुलार यादव है। जो फरार हो गया है । हत्याकांड में शामिल अरविंद यादव उर्फ साधु तथा प्रवेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसमें नागरिकों ने आक्रोश में अरविंद यादव को पुलिस से छुड़ाकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।थानेदार ने ही बताया कि फरार अपराधी दुलार यादव के घर से बरामद अग्नियास्त्र का जिम्मेदार उनकी पत्नी शोभा देवी सहित चार लोगों को माना गया। जिन्हें उठाकर थाना लाया गया है। इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है ।शीघ्र ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुलार यादव के घर छापेमारी, पत्नी सहित चार गिरफ्तार
News Publisher