सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने रिमाण्ड के दौरान हत्या प्रयास की घटना में शामिल आरोपी कपिल पुत्र रमेश निवासी देव नगर शहर सोनीपत से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है।
नितिन पुत्र कृष्ण निवासी मालवीय नगर सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि अंकित पुत्र जगत सिंह निवासी देव नगर सोनीपत व नामपता नामालूम युवको ने मुझे जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया है। घटना में शामिल आरोपियों अंकित, रजत व मीमो को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था। गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।
घटना में शामिल चैथे उक्त आरोपी कपिल को पहले ही गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। रिमाण्ड के दौरान गिरफतार आरोपी से घटना में प्रयुक्त लाईसैंसी हथियार को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।