प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नवाबगंज थाना क्षेत्र में सराय पदमावत गांव में गुरुवार की भोर में एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपितों को गिरफतार कर लिया है। नवाबगंज के सराय पदमावत गांव निवासी विश्वभर लाल हरिजन (60वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कन्हई हरिजन को 4 मार्च को पड़ोसियों ने भूत प्रेत एवं झाड़ फूंक मामले को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट करके घायल कर दिया था। जिससे परिवार के लोग उसका उपचार करा रहे थे। हालांकि उसे परिजन बुधवार को घर लेकर चले गए। जहां उसकी गुरुवार भोर में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मृतक के परिजन पड़ोस के तीन लोगों पर हत्या का आरोपी लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की और तीनों आरोपितों को गिरफतार कर लिया है। हालांकि मृतक वृद्ध के शरीर पर कोई चोंट नहीं दिखाई दी। मृत्यु का अस्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा।
प्रयागराज में वृद्ध की मौत, तीन के खिलाफ मुकदमा
News Publisher