कोलकाता, नगर संवाददाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चलते केन्द्रीय गृह मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने आज कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में रोड शो किया। रोड शो के दौरान हावड़ा शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। बुधवार अपराह्न को शाह ने जिले के डोमजूर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रोड शो किया। रोड शो के दौरान भीड़ के चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही। रोड शो के पहले पूरा इलाका भारतीय जनता पार्टी के बैनर और पोस्टर से पाट दिया गया था। अमित शाह के रोड शो में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जय श्रीराम के नारों के साथ वंदे मातरम, भारत माता की जय और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। शो के दौरान सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने शाह का अभिवादन किया।आसपास की इमारतों से भी अमित शाह पर फूलों की बारिश होती रही। भारी भीड़ और कार्यकर्ताओं के उत्साह से गदगद अमित शाह ने लगातार लोगों को विक्ट्री का सिंबल दिखा कर प्रेरित करते रहे। करीब 36 मिनट तक चले इस रोड शो के दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
अमित शाह के रोड शो के दौरान जय श्रीराम के नारों से गूंजा हावड़ा
News Publisher