नोएडा, नगर संवाददाता: लंबे समय से रोड टैक्स न जमा करने के कारण परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को तीन टैक्सी जब्त की है। वहीं सात टैक्सी का चालान किया गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि सेक्टर 62, सेक्टर 58 समेत अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। करीब दो और ढाई साल से टैक्स न जमा करने के कारण तीन टैक्सी जब्त की हैं। टैक्सी को जब्त करके सेक्टर 62 डी पार्क के पास स्थित खाली मैदान में रखा गया है। टैक्स और जुर्माना जमा करने पर टैक्सी उनके मालिकों के सुपुर्द की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
टैक्स जमा न करने पर तीन टैक्सी जब्त
News Publisher