उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के दिए निर्देश

News Publisher  

बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित कार्यो के प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि आरओ, एआरओ की तैनाती की गई है। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए प्रशिक्षण दिलाया गया है। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्वाचन कार्यो से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओ को निर्धारित समय से कराया जाये। नामांकन, पोलिंग पार्टी, मतपेटिका प्राप्ति स्थल, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल पर साफ सफाई, डस्टबिन, पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, बैरीकेटिंग, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाओं को कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में लगाये गए कर्मियों को निर्वाचन के सम्बंध में प्रशिक्षण दिलाये जाने के साथ ही 45 वर्ष से अधिक की आयु के समस्त कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगवाई जाए। निर्वाचन में वाहनों की समय से उपलब्धता कराये जाने के भी निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाए। निर्वाचन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत एक जगह भीड़ एकत्रित न होने दे। मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिग, थर्मल सकैनिंग आदि नियमों का पालन भी कराया जाए। इसके साथ ही एसडीएम को निर्देशित किया गया कि नामांकन प्रक्रिया हेतु न्याय पंचायतवार व्यवस्था करते हुए उम्मीदवार को नामांकन के लिए समय आवंटित किया जाए जिससे एक साथ भीड़ एकत्रित न हो और कोरोना संक्रमण फैलने को बढ़ावा न मिल सके। शिकायत प्रकोष्ठ पर निर्वाचन से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से कराये जाने के निर्देश दिये गए। निर्वाचन से सम्बंधित लेखन सामग्री को समय से ब्लॉकवार उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतपेटिका की समय से साफ सफाई, पेंटिंग, ग्रीसिंग आदि कार्यो को कराते हुए ब्लॉक पर बनाये गए स्ट्रांग रूम में उपलब्ध कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवींद्र कुमार सहित निर्वाचन कार्यो से सम्बंधित प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *