पदाधिकारियों को बधाई देकर किया सम्मानित

News Publisher  

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सोमवार को संजय गोयल के निवास स्थान पर अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की बैठक सम्पन्न हुई्र। जिले की युवा टीम अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री आरके नटराज की अध्यक्षता में बैठक में चर्चा की गयी। जिसमें जिला अध्यक्ष ने भी सहमति जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष मोहित कंसल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने व प्रगति देने का आश्वासन दिया। बैठक में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि हम पूरी निष्ठा और विश्वास से संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर महामंत्री पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, जिला महासचिव पवन गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता, उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, संगठन मंत्री रचित अग्रवाल, मंत्री अंकुश गुप्ता, मंत्री अमित गोयल व सांस्कृतिक मंत्री सुनील अग्रवाल को मनोनयन पत्र दिया गया। सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पदभार की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार भी रखे जिससे संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *