सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देने की घटना में शामिल दुसरे आरोपी जोरावर उर्फ शन्टी पुत्र दर्शन सिंह निवासी किलावाली जिला श्रीमुक्तसर साहब पंजाब को गिरफतार किया है।
सन्दीप पुत्र राजबीर निवासी माहरा ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि चार नामपता नामालूम युवको ने टीडीआई गेट जीटी रोड़ कुण्डली में हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी है।
सीआईए 2 स्टाफ पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी गुरजपाल पुत्र विक्रमजीत सिंह निवासी रामगढ जिला फरिदकोट पंजाब को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया था कि पीने के पानी के विवाद को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी से घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली थी। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल दुसरे उक्त आरोपी जोरावर को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है।