नई दिल्ली, नगर संवाददाता: लाहौरी गेट इलाके में भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने शनिवार को एक व्यवसायी के बैग से 18 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले में पुलिस ने 200 कैमरों की फुटेज जांच कर रविवार को तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से 17.38 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, शाहदरा निवासी विनोद कुमार त्यागी बिल्डर फर्म में मुनीम का काम करते हैं। वह शनिवार को फर्म का रुपया लेने के लिए चर्च मिशन इलाके में आए हुए थे। विनोद पिट्ठू बैग में 18 लाख रुपये लेकर बाइक से फर्म के ऑफिस की तरफ निकले लेकिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने जाम में फंस गए। जाम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने बैग से रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद जब विनोद को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने फर्म मालिक और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की शिकायत पर पहले तो पुलिस को भरोसा ही नहीं हो रहा था। लेकिन, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई तो दो युवक भागते हुए दिखाई दिए। इसके बाद चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई। साथ ही एसीपी कोतवाली उमाशंकर की देखरेख में एसएचओ जरनैल सिंह और इंस्पेक्टर राबिन सिंह की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। करीब दो सौ कैमरों की फुटेज की जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक जां पहुंची।
फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों विकास, रोहित गूंगा और रोहित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विकास के घर से 17.38 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। आरोपियों ने बताया कि इन्होंने 62 हजार रुपये एक रात में पार्टी करने में खर्च कर दिए।
जांच में मालूम हुआ है कि यह गिरोह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर सदर बाजार के बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में सक्रिय है। यह गिरोह अब तक 50 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी चोरी के रुपयों को पार्टी और नशा करने में खर्च करते थे।