नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी के वजीराबाद और मंगोलपुरी में आपसी रंजिश के चलते एक घोषित बदमाश समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। दोनो मामलों में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पहली घटना वजीराबाद इलाके में हुई, जहां पुलिस को सोमवार सुबह यमुना पुश्ता के पास झाड़ियों में एक शव होने की सूचना मिली थी। शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि युवक के सिर पर भारी पत्थर से वार कर हत्या की गई थी और छिपाने के लिए उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया था। पुलिस की जांच में मृतक की पहचान 35 साल के सोनू के तौर पर हुई। वह बजीराबाद थाने का घोषित बदमाश था। पुलिस हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल, हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।
वहीं, मंगोलपुरी इलाके में एक दिन से लापता युवक का शव मिला। मंगोलपुरी एल ब्लाक निवासी दीपक रामपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्ड बोर्ड फैक्टरी में काम करता था। दीपक रविवार को घर से निकला लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। इस बीच किसी ने सोमवार को इलाके के पार्क के पास खून से लथपथ युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान दीपक के तौर पर हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक के गला, सीने, सिर और पीठ पर चाकू से वार किया गया था। फिर, ईंट-पत्थर से प्रहार भी किया गया था। पुलिस के अनुसार, हमलावर एक से अधिक संख्या में हो सकते हैं। फिलहाल, मंगोलपुरी पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।