हरमीत सिंह कालका सहित अकाली दल के 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष एव दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के महासचिव स. हरमीत सिंह कालका सहित पार्टी के 4 उम्मीदवारों ने आज अपने-अपने वार्ड से नामांकन पत्र रिर्टनिंग ऑफिसर के पास दाखिल किए। स. हरमीत सिंह कालका ने आज सुबह पहले गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा बी ब्लॉक कालका जी में अपने परिवार व समर्थकों सहित गुरू साहिब के आगे अरदास की और फिर समर्थकों सहित दिल्ली गेट में पहुँच कर रिर्टनिंग ऑफिसर के पास कागजात दाखिल किए।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए स. कालका ने कहा कि संगत के आर्शीवाद के कारण गुरू घरों की सेवा एक बार फिर से हमारी झोली में आएगी और हम पहले से भी और अधिक बढ़-चढ़ कर संगत की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमनें पूरी डोर गुरू साहिब पर छोड़ दी है तथा उसने ही अब तक यहां पहुँचाया है और आगे भी अपना आर्शीवाद बनाए रखेंगे।

आज दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के सलाहकार स. परमजीत सिंह चंडोक ने वार्ड नंबर 13 रिर्टनिंग ऑफिसर के पास पहुंच कर अपने कागज दाखिल किए। इसी तरह कमेटी के लीगल सेल के चेयरमैन स. जगदीप सिंह काहलों ने वार्ड नंबर 29 कृष्णा पार्क से परिवार व समर्थकों सहित अपने इलाके के रिर्टनिंग ऑफिसर के पास कागज दाखिल किए।

इसी प्रकार पार्टी उम्मीदवार अमरजीत सिंह फतहि नगर ने वार्ड नंबर 20 फतहि नगर और युवा नेता मनजीत सिंह औलख ने वार्ड नः 23 विष्णु गार्डन से अपने इलाके के रिर्टनिंग ऑफिसर के पास अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए।

इस दौरान दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि पार्टी के शेष रहते सभी उम्मीदवार अगले 2 दिनों तक 6 और 7 अप्रैल को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि संगत ने जैसे हमारा साथ दिया है उसी तरह आगे भी सेवा हमारी झोली में डालेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *